नोएडा, 24 अक्टूबर . नोएडा पुलिस ने दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों मां-बेटी हैं, जो कछुआ की तस्करी कर रही थी. उनके पास से 14 जीवित कछुए बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि गुरुवार को थाना फेज-1 पुलिस और वन विभाग के अधिकारी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जीवित कछुओं की तस्करी करने वाली कमलेश उर्फ कन्नर और ज्योति को नोएडा के सेक्टर 10 स्थित जेजे. कालोनी के ए ब्लॉक से गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से 14 जीवित कछुए बरामद किए गए.
पुलिस के मुताबिक बरामद कछुए इंडियन फ्लैपशेल टर्टल प्रजाति के हैं, जिनका वैज्ञानिक नाम लिसेमिस पंक्टाटा है. यह प्रजाति वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 के अंतर्गत अनुसूची प्रथम में संरक्षित प्रजाति एवं अनुसूची दो में शासकीय संपत्ति के रूप में चिन्हित है. जिसका खरीदना-बेचना, परिवहन करना अथवा शिकार करना पूरी तरह से वर्जित है.
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि दीपावली के पर्व पर कुछ लोग कछुए को खरीदना शुभ मानते हैं. जिन्हें कछुए बेचकर तस्कर लाभ कमाते हैं. तस्कर कछुए को खाने के लिए भी बेचते हैं. इन्हें जिस तरह का ग्राहक मिलता है, उस तरह के कछुए बेच देते हैं. दोनों मां-बेटी हैं. दोनों के पति का देहांत हो चुका है.
वन विभाग के उपनिरीक्षक ने बताया कि यह देशी कछुआ है. बरामद कछुओं का वैटनरी ट्रीटमेंट कराने के बाद गंगनहर में छोड़ा जाएगा.
–
पीकेटी/एबीएम