सुल्तानगंज-बैद्यनाथधाम मार्ग पर असरगंज में तीर्थयात्री शेड एवं कैफेटेरिया का होगा निर्माण : नीतीश मिश्रा

पटना, 24 अक्टूबर . बिहार के सुल्तानगंज से झारखंड के देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को अब बेहतर सुविधा मिलेगी. सुल्तानगंज-बाबाधाम मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए असरगंज में तीर्थयात्री शेड एवं कैफेटेरिया का निर्माण होगा. बिहार पर्यटन विभाग ने इसके लिए 14.88 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है.

इस योजना के अंतर्गत मुख्य भवन, कैफे भवन, चारदिवारी, जेनरेटर सेट, इन कैम्पस स्ट्रीट लाइट, सोलर पावर जेनरेशन, थीमेटिक गेट एवं पार्किंग इत्यादि कार्य किया जाना प्रस्तावित है. इस योजना की कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम है. योजना को औपचारिक प्रक्रियाओं के उपरांत आगामी 18 माह में पूर्ण किया जाएगा.

पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि पवित्र श्रावण मास और अन्य अवसरों पर प्रतिवर्ष देवघर बैद्यनाथधाम जाने वाले करोड़ों शिवभक्तों की सुविधाओं के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के आवासन एवं भोजन हेतु एक स्थायी व्यवस्था की आवश्यकता थी. इसे ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग द्वारा मुंगेर जिलांतर्गत असरगंज में तीर्थयात्री शेड एवं कैफेटेरिया निर्माण के लिए 14.88 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है.

उन्होंने बताया कि निश्चित ही आने वाले समय में प्रतिवर्ष श्रावण मास और अन्य अवसर पर सुल्तानगंज से बैद्यनाथधाम की यात्रा करने वाले कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को सुल्तानगंज-बाबाधाम मार्ग पर असरगंज में एक गुणवत्तापूर्ण और बेहतर सुविधायुक्त तीर्थयात्री शेड एवं कैफेटेरिया उपलब्ध होगा, जिससे सभी शिवभक्तों की यात्रा सुलभ व आरामदायक हो सकेगी.

एमएनपी/एबीएम