मुंबई, 24 अक्टूबर . करीना कपूर खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कई आकर्षक तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह ब्लैक कलर की ड्रेस में शानदार दिख रही हैं.
पोस्ट में उन्होंने मजाकिया ढंग से तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “क्षमा करें, मैं आपको सुन नहीं पा रही कि मैं कितनी शानदार दिख रही हूं… हाहाहा.”
ब्लैक ड्रेस में बॉलीवुड में दिवा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. इस ड्रेस के साथ उन्होंने अपने बालों का ‘स्टाइलिश बन’ बनाया. इसके लिए उन्होंने कम मेकअप लुक को चुना. इन तस्वीरों में वह आत्मविश्वास के साथ ग्लैमर बिखेरती नजर आईं. उन्होंने पहले अपनी शानदार सेल्फी शेयर की थी, जिसमें वह पाउट बनाती नजर आ रही थीं.
बेबो ने हाल ही में ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट’ में कुछ चौंकाने वाले खुलासे करने के लिए सुर्खियां बटोरीं.
‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट-2024’ में करीना कपूर खान ने भारतीय परिधान के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है. इसके साथ ही ‘बेबो’ ने कहा कि भारत में फैशन का एक बेहतरीन दौर चल रहा है.
इसमें कोई शक नहीं कि करीना कपूर को स्टाइल आइकन के तौर पर जाना जाता है. उनसे लहंगे, साड़ी और सलवार-कमीज में से अपना पसंदीदा परिधान चुनने के लिए कहा गया था. कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाली और बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की पत्नी ने कहा कि “सलवार-कमीज घर जैसा है”.
करीना ने अपनी हिट फिल्म ‘जब वी मेट’ में अपनी किरदार गीत का उल्लेख करते हुए कहा कि गीत को भी यह बेहद पसंद है. गीत को भी सलवार-कमीज बहुत पसंद थी और मेरे लिए यह घर की बात है. मुझे लगता है कि मैं इसमें सबसे अच्छी लगती हूं. मैं इसमें सबसे ज्यादा सहज महसूस करती हूं.
अभिनेत्री ने भारतीय फैशन के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि भारतीय फैशन की बात करें तो इसमें काफी बदलाव आया है, चाहे वह फिल्मों में हो, रेड कार्पेट पर हो या सोशल मीडिया पर. लोग सिर्फ भारतीय फैशन की तलाश में हैं और मुझे खुशी है कि यह फैशन इंडस्ट्री के लिए एक बेहतरीन पल है.
इस दौरान करीना कपूर ने कहा कि भारतीय शिल्पकला को आखिरकार उसका हक मिल रहा है. अपनी आगामी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज के लिए तैयार अभिनेत्री ने अमित अग्रवाल या मनीष मल्होत्रा जैसे भारतीय डिजाइनर्स के बारे में जिक्र करते हुए कहा, ”मुझे लगता है कि वे हमारे भारतीय कारीगरों का भरपूर उपयोग कर रहे हैं और यही बात वैश्विक मंच पर ध्यान खींच रही है. भारत में फैशन का एक बेहतरीन दौर चल रहा है.”
करीना ने बताया कि साड़ियों के प्रति प्यार सिर्फ भारतीयों तक ही सीमित नहीं है. अब ऐसा नहीं है कि भारतीय ही साड़ी पहनते हैं. पूरी दुनिया में हर संस्कृति के लोग सुंदर लहंगा और साड़ी पहनना चाहते हैं.
करीना ने कहा कि दिल्ली हमेशा घर जैसा लगता है और मुझे वापस आना अच्छा लगता है.
करीना के करियर की बात करें, तो वह बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज के लिए तैयार हैं, जो रोहित शेट्टी की सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है.
रामायण से प्रेरित पुलिस ड्रामा में अजय देवगन, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ के अलावा अन्य कलाकार भी हैं.
फिल्म का ट्रेलर 7 अक्टूबर को मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम में जारी किया गया. ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन के किरदार बाजीराव सिंघम और करीना के किरदार अवनी से होती है, जो अपने बेटे के साथ देवी सीता को बचाने के लिए भगवान राम की साहसी खोज की कहानी शेयर करते हैं.
‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है.
–
एमकेएस/एकेजे