हटिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नवीन जायसवाल ने किया नामांकन

रांची, 24 अक्टूबर . चुनावी राज्य झारखंड की हटिया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नवीन जायसवाल ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया.

भाजपा प्रत्याशी नवीन जायसवाल ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने दो सेट में नामांकन किया है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश इकाई का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर चौथी बार विश्वास किया है.

उन्होंने आगे कहा, “मुझ जैसे कार्यकर्ता पर हटिया की जनता को भी विश्वास है. मैं हमेशा जनता के दुख-सुख और उनके काम में लगातार उनके साथ रहता हूं. आगामी चुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में मेरा आग्रह है कि मतदाता अपने मत का प्रयोग करने घर से जरूर निकलें और लोकतंत्र के इस पर्व में अपना मत दे.

नवीन जायसवाल भाजपा के मजबूत प्रत्याशी हैं. वह झारखंड की हटिया विधानसभा सीट लगातार तीन बार विधायक हैं. पार्टी ने इस विधानसभा चुनाव में भी उन पर भरोसा जताया है.

उल्लेखनीय है कि झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. पहले चरण में 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा. प्रत्याशी 25 अक्टूबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है.

दूसरे चरण में 38 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. नामांकन प्रक्रिया 29 अक्टूबर तक चलेगी, वहीं नाम वापसी की अंतिम तिथि एक नवंबर की है. चुनावी नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

एससीएच/एकेजे