द.अफ्रीका से मिली हार के बाद शांतो का टीम पर फूटा गुस्सा

ढाका, 24 अक्टूबर . बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 7 विकेट से मिली हार के बाद अपनी टीम से काफी निराश दिखे. साथ ही उन्होंने टीम से अगले मुकाबले में एकजुट प्रयास करने की अपील की.

जीत के लिए 106 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका को चौथी पारी में टोनी डीजो जोरजी के 41 और ट्रिस्टन स्टब्स के नाबाद 30 रनों की मदद से ज्यादा परेशानी नहीं हुई और उन्होंने सात विकेट से मैच जीत लिया.

पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में शांतो ने कहा, “हम एक टीम के रूप में हार गए. हम किसी एक की बात नहीं कह रहे हैं, लेकिन हम एक टीम के रूप में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं. सबसे पहले, हमें बल्लेबाजी समूह के रूप में जिम्मेदारी लेने की जरूरत है, खासकर नई गेंद के खिलाफ हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा.”

मेहदी ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में 97 रन बनाए और मेजबान टीम को मैच में वापसी करने में मदद की. यह टीम पहली पारी में 202 रन से पिछड़ गई थी. मेहदी की पारी ने बांग्लादेश को उम्मीद की किरण दिखाई और शांतो ने दबाव में उनके जज्बे की तारीफ की.

मेहदी ने मैच के दौरान एक महत्वपूर्ण उपलब्धि भी हासिल की, वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के एक संस्करण में 500 रन बनाने और 30 विकेट लेने वाले बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा के बाद केवल तीसरे खिलाड़ी बन गए.

मीरपुर में मिली हार बांग्लादेश की लगातार तीसरी टेस्ट हार है, इससे पहले उसने भारत से 2-0 से सीरीज हारी थी. दूसरा टेस्ट 29 अक्टूबर से चटगांव में खेला जाएगा.

एएमजे/आरआर