प्रदूषण से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है दिल्ली सरकार : गोपाल राय

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर . दिवाली से पहले दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर राजनीति तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि प्रदूषण के पीछे असली वजह बीजेपी है. वहीं, दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को आप सरकार का बचाव किया.

गोपाल राय ने से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है, उससे पता चलता है कि मौसम में जो तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है, उसका असर कहीं न कहीं सिर्फ दिल्ली के ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत के प्रदूषण स्तर पर पड़ रहा है. कल हमने सभी एजेंसियों को, सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि सभी एजेंसियों के साथ मिलकर दिल्ली में ग्रैप-2 के नियमों को लागू करें, चाहे धूल प्रदूषण हो, वाहन प्रदूषण हो या बायोमास बर्निंग से होने वाला प्रदूषण हो, हम सभी इलाकों में ग्राउंड ड्यूटी कर रहे हैं. जनता के बीच रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ का जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि हवा की दिशा अब उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रही है, हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने का मतलब है कि हरियाणा और पंजाब के आसपास में पराली जलाने की घटनाओं का दिल्ली में ज्यादा असर पड़ने की संभावना है.

गौरतलब है कि दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा रुझानों पर गौर करें तो दिल्ली में हवा सबसे ज्यादा जहरीली है, जहां कल से प्रदूषण का स्तर 37 अंकों तक बढ़ गया है. इसके बाद दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़कर 364 हो गया है. कहीं-कहीं तो दिल्ली की हवा इतनी खराब हो गई है कि लोगों को बहुत बीमार कर सकती है. इसी तरह दौसा (316) और गाजियाबाद (305) में भी प्रदूषण के कारण स्थिति ‘बहुत खराब’ है.

आरके/एकेजे