आम आदमी पार्टी लूट और झूठ के चक्कर में पड़ गई : मनोज तिवारी

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर . दिवाली से पहले दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर राजनीति तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने राजधानी में प्रदूषण के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि प्रदूषण के पीछे असली वजह बीजेपी है. यमुना में बढ़ते प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी वजीराबाद बैराज पहुंचीं. इस पर बुधवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया दी.

भाजपा सांसद ने से बात करते हुए कहा कि न तो झूठ बोलने की आदत छूटती है और न ही भ्रष्टाचार की आदत छूटती है. आम आदमी पार्टी लूट और झूठ के इस ढंग में पड़ गई है कि उसे कुछ और दिखाई ही नहीं देता. 10 साल राज करने के बाद आप (आम आदमी पार्टी) दूसरों पर आरोप लगा रही है. पूर्व सीएम केजरीवाल बार-बार कहते थे कि दो साल बाद हम यमुना में डुबकी लगाएंगे, फिर वे किसके सहारे रहे? क्या वे भाजपा के सहारे रहे? दिल्ली सरकार का 70,000 करोड़ रुपये का बजट है. यमुना प्रदूषण, यमुना की सफाई, दिल्ली का प्रदूषण, ये सभी राज्य सरकार के विषय हैं. अब आम आदमी पार्टी को यह सब बकवास बंद कर देना चाहिए क्योंकि अब दिल्ली की जनता के पास आम आदमी पार्टी की बकवास सुनने का समय नहीं है. चार महीने बाद दिल्ली में चुनाव होंगे और भाजपा की सरकार बनेगी. तीन साल में यमुना साफ हो जाएगी, यमुना पर प्रदूषण भी खत्म होना शुरू हो जाएगा और दिल्ली के प्रदूषण पर भी हम काम करेंगे.

पराली जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के मुख्य सचिव को फटकार लगाते हुए कहा कि आप पराली जलाने से पल्ला झाड़ रहे हैं. इस पर बीजेपी सांसद ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पराली खरीदना शुरू कर दिया है, धान की खेती के बाद जो कचरा निकलता है उसे हरियाणा सरकार खरीद रही है. पंजाब सरकार बताए कि वह क्या खरीद रही है. माननीय सुप्रीम कोर्ट इसका जवाब चाहता है और हरियाणा सरकार इसका जवाब देगी, लेकिन दिल्ली में जितना प्रदूषण है उतना हरियाणा में नहीं है. ऐसा नहीं हो सकता कि हरियाणा में प्रदूषण न हो और दिल्ली में प्रदूषण हो और इसके लिए दिल्ली या हरियाणा जिम्मेदार हो. अगर कोई ऐसा कह सकता है तो वह सिर्फ आम आदमी पार्टी की नकली सरकार ही कर सकती है.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी उनके साथ नजर आए. इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि प्रियंका गांधी को राजनीति में नई पारी शुरू करने के लिए शुभकामनाएं. प्रियंका पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रही हैं. अच्छा होगा कि राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ें और उन्हें हराने की साजिश न करें. अगर प्रियंका जी चुनाव लड़ रही हैं तो इस समय सबसे ज्यादा बेचैन राहुल गांधी होंगे क्योंकि जब प्रियंका संसद में आएंगी तो सबसे ज्यादा खतरा अगर किसी को होगा तो वह राहुल गांधी को ही होगा.

अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने स्वाभिमान यात्रा में ऐसा बयान दिया कि सियासी पारा और चढ़ गया. प्रदीप सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि जिसे अररिया में रहना है उसे हिंदू बनना होगा. वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर कोई मुसलमानों पर बुरी नजर डालेगा तो राजद चुप नहीं बैठेगी. इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, इस देश का हर नागरिक सुरक्षित है, संरक्षित है और सरकार उसे सारी सुविधाएं दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित है.

आरके/एकेजे