नई दिल्ली, 23 अक्टूबर . देश के बड़े मीडिया समूहों में से एक एनडीटीवी ने बुधवार को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी किए. जुलाई-सितंबर अवधि में समेकित आधार पर कंपनी का परिचालन राजस्व 16.5 प्रतिशत बढ़कर 111.32 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 95.55 करोड़ रुपये था.
मीडिया कंपनी की ओर से कहा गया कि एनडीटीवी के अच्छे प्रदर्शन की वजह मजबूत कंटेट स्ट्रेटजी, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (आईपी) के पोर्टफोलियो और स्ट्रेटजिक डिजिटल इनिशिएटिव का बढ़ना है.
एनडीटीवी के पूर्ण-कालिक डायरेक्टर और ए़डिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया ने कहा कि दूसरी तिमाही का प्रदर्शन शानदार रहा है और यह दुनिया भर में हमारे दर्शकों को व्यावहारिक और कार्रवाई योग्य समाचार प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.
संजय पुगलिया ने आगे कहा कि हम लगातार बढ़ रहे हैं और नवाचार ला रहे हैं. ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट’ जैसा इवेंट राष्ट्रीय और वैश्विक दोनों स्तरों पर महत्वपूर्ण बातचीत को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की हमारी महत्वाकांक्षा को दर्शाता है.
एनडीटीवी की डिजिटल उपस्थिति तेजी से बढ़ रही है, जो सभी भाषाओं में उच्च गुणवत्ता वाली खबरें देने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. अगस्त में हिंदी प्लेटफॉर्म पर ट्रैफिक में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई, जबकि अंग्रेजी प्लेटफॉर्म पर पिछले साल अगस्त की तुलना में 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.
डिजिटल क्षेत्र में अपने नेतृत्व को और मजबूत करते हुए, एनडीटीवी के अंग्रेजी यूट्यूब चैनल ने अपने प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ते हुए सितंबर में अंग्रेजी समाचार श्रेणी में सबसे अधिक दर्शकों की संख्या हासिल की.
कंपनी ने आगे कहा कि दर्शकों की भागीदारी में यह उछाल एनडीटीवी की अंतर्दृष्टिपूर्ण पत्रकारिता और विभिन्न प्लेटफार्मों पर नए प्रारूपों के माध्यम से आधुनिक उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने की क्षमता को उजागर करता है.
मीडिया हाउस ने अपने सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 – द इंडिया सेंचुरी’ की भी मेजबानी की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन भाषण दिया, जिसमें वैश्विक सहयोग, नेतृत्व और नवाचार के लिए एक मंच के रूप में इसके महत्व पर जोर दिया गया.
–
एबीएस/एकेजे