रांची, 23 अक्टूबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची बुधवार को जारी कर दी. इस सूची में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटों तेजस्वी यादव तथा तेज प्रताप यादव के नाम भी शुमार हैं.
राजद के स्टार प्रचारकों में अर्जुन राय, रितु जायसवाल, अब्दुल वारी सिद्दिकी, आलोक कुमार मेहता, मोहम्मद अली अशरफ फातमी, भूदेव चौधरी, डॉ. रामानंद यादव, डॉ. रामचंद्र पूर्वे, जय प्रकाश नारायण यादव, अभय कुशवाहा, भोला यादव, शिव चन्द्र राम, ललित कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार राय, प्रो. चन्द्रशेखर, संजय कुमार गुप्ता, कान्ति सिंह, जावेद इकबाल अंसारी, गौतम सागर राणा, उदय नारायण चौधरी, अभय सिंह, स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, रंजन कुमार यादव, तनवीर हसन, गिरधारी गोप, फैयाज अहमद, अनीता यादव, कारी सोहैब, जमरूद्दीन अंसारी, शक्ति सिंह यादव, कुमार सर्वजीत, समीर कुमार महासेठ, ममता भुइयां, मोहम्मद महबूब अली कैसर, आबिद अली सत्यानंद भोक्ता और रानी कुमारी भी हैं.
इससे पहले राजद ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों की भी सूची जारी की थी. राजद अब झारखंड की चुनावी धरती पर अपना दमखम दिखाने के लिए कमर कस चुका है.
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी.
उधर, राजद के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 33 प्रचारकों के नाम हैं.
–
एसएचके/एकेजे