चीन के पीसीटी पेटेंट आवेदन की संख्या अधिक

बीजिंग, 22 अक्टूबर . चीनी राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार इस साल चीन के पेटेंट सहयोग संधि (पीसीटी) में शामिल होने की 30वीं वर्षगांठ है. बताया जाता है कि पीसीटी बौद्धिक संपदा अधिकार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय संधियों में से एक है.

पीसीटी की स्थापना वर्ष 1970 में हुई थी. अब तक इसके 158 सदस्य देश हैं. आवेदक को पीसीटी अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट आवेदन सौंपने के बाद व्यापक सदस्य देशों में पेटेंट संरक्षण मिल सकता है.

गौरतलब है कि वर्ष 1994 में चीनी आवेदकों ने पीसीटी के जरिए सिर्फ 98 पेटेंट आवेदन किया था. जबकि, वर्ष 2023 में यह संख्या करीब 70 हजार तक बढ़ी, जो लगातार पांच सालों से दुनिया के पहले स्थान पर रही.

चीनी राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार ब्यूरो द्वारा स्वीकृत पीसीटी आवेदन की संख्या दुनिया का एक चौथाई से अधिक है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/