प्रियंका गांधी के संसद में आने से महिला शक्ति को मिलेगी आवाज : कुमारी शैलजा

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर . वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी.

प्रियंका गांधी वाड्रा के वायनाड से चुनाव लड़ने के सवाल पर कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि पार्टी ही नहीं पूरे देश की मांग थी कि प्रियंका गांधी चुनाव लड़ें. उन्होंने देश भर में कांग्रेस पार्टी के लिए मेहनत की है और अभी भी उनका संघर्ष जारी है. हमें खुशी है कि वह अब वायनाड से चुनाव लड़ रही हैं. यह पार्टी के लिए, महिलाओं के लिए और संसद के लिए अच्छा होगा. उनके आने से महिला शक्ति को एक नई आवाज और शक्ति मिलेगी.

वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने प्रियंका गांधी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अब सीधे संसद में लोगों की बात उठाएंगी. वह एक मुखर नेत्री हैं. उन्होंने लंबे समय तक संगठन का काम किया है और अब वह संसद में बोलती हुई नजर आएंगी. उन्होंने खुद को अमेठी और रायबरेली तक सीमित किया था, लेकिन अब सीधे जनप्रतिनिधि के तौर पर जनता का काम करने के लिए आगे आ रही हैं.

उल्लेखनीय है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा इस साल हुए लोकसभा चुनाव में जीती गई वायनाड सीट छोड़ने और उत्तर प्रदेश में रायबरेली सीट को बरकरार रखने के बाद केरल की यह सीट खाली हुई थी.

केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में प्रियंका गांधी के नाम की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. प्रियंका गांधी वाड्रा 1999 से सक्रिय राजनीति में हैं, लेकिन वह खुद पहली बार चुनावी मैदान में उतर रही हैं. शुरुआत में उन्होंने अमेठी में अपनी मां सोनिया गांधी के लिए प्रचार किया था.

राहुल गांधी ने 2019 के चुनावों के दौरान अमेठी में भाजपा नेता स्मृति ईरानी से हारने के बाद वायनाड में जीत हासिल की थी. इसके बाद वायनाड गांधी परिवार के लिए एक महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र बन गया .

वायनाड लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है.

एकेएस/एएस