सिंगापुर: सीएनबी ने सात किलोग्राम से ज्यादा ड्रग्स जब्त की, चार गिरफ्तार

सिंगापुर, 22 अक्टूबर . सिंगापुर के सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो (सीएनबी) ने मंगलवार को बताया कि हाल के ऑपरेशन में चार संदिग्ध ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से सात किलोग्राम से ज्यादा ड्रग्स जब्त की गई है.

सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो (सीएनबी) ने 6.3 किलोग्राम से अधिक कैनबिस और 769 ग्राम आईसीई (मेथामफेटामाइन) समेत अन्य ड्रग्स जब्त की है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 3.2 लाख सिंगापुर डॉलर है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले 19 सितंबर को सीएनबी ने पांच ड्रग अपराधियों को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से सात किलोग्राम से ज्यादा ड्रग्स जब्त की थी. इसमें 6.5 किलोग्राम कैनबिस (भांग) और 900 ग्राम मेथामफेटामाइन शामिल था. इस ड्रग्स की अनुमानित कीमत लगभग 3.33 लाख सिंगापुर डॉलर थी.

बता दें कि इस साल जुलाई में इंडोनेशिया के अधिकारियों ने मादक पदार्थों की खेप ले जाने के आरोप में सिंगापुर के झंडे वाले जहाज पर सवार तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया था. दरअसल, इंडोनेशिया के अधिकारियों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की थी. सूचना के आधार पर अधिकारियों ने करीमुन जिले के पोंगकर जलक्षेत्र में लीजेंड एक्वेरियस नाम के मालवाहक जहाज को रोका था.

अधिकारियों ने जहाज पर से मादक पदार्थों की खेप को जब्त किया था. रिपोर्ट के अनुसार, जहाज पर कैप्टन समेत इंडोनेशिया के चालक दल के 10 लोग सवार थे. सिंगापुर में स्थायी रूप से रह रहे भारतीय नागरिकता वाले तीन सदस्य भी इस जहाज पर सवार थे.

बता दें कि बीते वर्ष नवंबर में सिंगापुर में 25 वर्षीय मलेशियाई-भारतीय को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में 10 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.

एफजेड/