‘आप’ ने पिछले 10 सालों से दिल्ली का पतन किया, भ्रष्ट सरकार की वजह से बढ़ी प्रदूषण की समस्या : भाजपा

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर . राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में निर्माण और सौंदर्यीकरण के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं ने दिल्ली के प्रदूषण पर भी ‘आप’ को घेरा.

दिल्ली भाजपा की महिला मोर्चा उपाध्यक्ष प्रियल भारद्वाज ने को बताया कि समस्त महिला मोर्चा की सदस्य आज सड़क पर उतरे हुई हैं. ‘शीश महल’ का सच अब सबके सामने आ चुका है. अरविंद केजरीवाल ने अपना व्यक्तित्व सामान्य आदमी के तौर पर दिखाया लेकिन सच कुछ और निकला. केजरीवाल की सरकार ने आज के समय में दिल्ली की जनता को बेवकूफ बनाने के अलावा कुछ नहीं किया है. इन्होंने पिछले 10 सालों में दिल्ली का पतन किया है.

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा इनके खिलाफ सतत प्रदर्शन करती रहेगी. ये लोग जेल से निकले लोग हैं, भले ही बेल पर ये बाहर हों, लेकिन ये अपराधी हैं. दीपावली आने वाली है और आप मौसम का हाल देख सकते हैं. छठ आने वाली है और सभी यमुना नदी का हाल देख सकते हैं.

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने को बताया कि दिल्ली की भ्रष्टाचारी केजरीवाल सरकार के खिलाफ हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा. यूपी में पूर्व मुख्यमंत्री टोटी चुराकर भाग गए थे और यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री एक टॉयलेट सीट लेकर भाग गए. 12-12 की 15 टॉयलेट सीट को गायब करना, इसका मतलब करीब 1.5 करोड़ के सामान को लेकर ये भाग गए. ये जनता टैक्स का पैसा है, इसलिए इनको इस चोरी का जवाब देना पड़ेगा.

उन्होंने दिल्ली के प्रदूषण को लेकर कहा कि इसको लेकर हम भी चिंतित हैं, लेकिन ये एक दिन की समस्या नहीं है, बल्कि 12 महीने की समस्या है. इसके समाधान के लिए लगातार एक विजन के साथ काम करने की जरूरत है. लेकिन अफसोस इस बात है कि अरविंद केजरीवाल की भ्रष्ट सरकार ने इसको समस्या माना ही नहीं. उन्होंने इसको आपदा समझा और उसमें अवसर कमाने की कोशिश की. दिल्ली का प्रदूषण कंट्रोल करना उनकी नियत में नहीं है.

एससीएच/एएस