सीनियर महिला इंटर-डिपार्टमेंट हॉकी : रेलवे ने इंडियन ऑयल पर जीत के साथ जीता खिताब

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर . रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) की महिला टीम ने चौथी हॉकी इंडिया सीनियर महिला इंटर-डिपार्टमेंट हॉकी नेशनल चैंपियनशिप 2024 के फाइनल में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) पर 3-1 से रोमांचक जीत हासिल की, जिससे पिछले साल के फाइनल मुकाबले में मिली हार का बदला भी चुकता हो गया.

नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित इस मैच में भारत के कुछ शीर्ष हॉकी सितारों ने हिस्सा लिया और टूर्नामेंट का शानदार समापन हुआ.

एक करीबी मुकाबले में इंडियन ऑयल ने 18वें मिनट में दीपिका के शानदार गोल से बढ़त बनाई. हालांकि, रेलवे ने तुरंत जवाब दिया और भारत की सबसे अनुभवी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने एक मिनट बाद ही दमदार गोल करके स्कोर बराबर कर दिया.

चौथे क्वार्टर तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं, लेकिन रेलवे की कप्तान नवनीत कौर ने अहम गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी. भारतीय स्टार सलीमा टेटे के अंतिम गोल से रेलवे की 3-1 से जीत सुनिश्चित हो गई.

पिछले वर्ष उपविजेता रहने के बाद, रेलवे ने इस बार अपनी किस्मत पलटते हुए प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीत ली, जबकि इंडियन ऑयल को उपविजेता स्थान से संतोष करना पड़ा.

विजेता की ट्रॉफी पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय के सचिव पंकज जैन ने प्रदान की, जबकि रनरअप की ट्रॉफी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वी. सतीश कुमार ने सौंपी. फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रेलवे की सलीमा टेटे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

टूर्नामेंट के अंत में विभिन्न श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन के लिए व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गए.

बेस्ट गोलकीपर: दीपा शर्मा (सीबीडीटी)

बेस्ट डिफेंडर: इशिका चौधरी (इंडियन ऑयल)

बेस्ट मिडफील्डर: नेहा (रेलवे)

बेस्ट फॉरवर्ड: प्रीति दुबे (एसएआई)

शीर्ष स्कोरर: मुमताज खान (इंडियन ऑयल) और नवनीत कौर (रेलवे)

टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: ज्योति (इंडियन ऑयल)

एएमजे/एबीएम