लखनऊ, 21 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से कांग्रेस पार्टी की दूरी बनाने की चर्चा के बीच राजनीतिक बयानबाजियां तेज हो गई हैं. भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने राज्य में कांग्रेस पार्टी की हैसियत बताने का काम किया है.
राकेश त्रिपाठी ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी का आत्मविश्वास बुरी तरह हिल गया है. कांग्रेस अब समाजवादी पार्टी की बैसाखी के बिना एक कदम भी आगे बढ़ाने में असमर्थ है. हिले हुए आत्मविश्वास के कारण कांग्रेस पार्टी अब उपचुनाव में भाग लेने से बचने की कोशिश कर रही है क्योंकि समाजवादी पार्टी उसका भरपूर अपमान कर रही है.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सात सीटों पर पहले ही अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय लगातार पांच सीटों पर दावा कर रहे थे. इस प्रकार के अपमान के चलते, कांग्रेस ने चुनाव न लड़ने का फैसला करते हुए खुद को त्याग की प्रतिमूर्ति साबित करना बेहतर समझा.
त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की असली हैसियत समाजवादी पार्टी ने ही बताई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब अपने अस्तित्व के संकट से गुजर रही है और उसे समझना चाहिए कि अब उसके पास कोई विकल्प नहीं बचा है.
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. मतदान 13 नवंबर को है जबकि 23 नवंबर को परिणाम आएंगे. नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर को शुरू हो चुकी है और 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी.
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की 10 खाली विधानसभा सीटों में से नौ के लिए ही उपचुनाव की घोषणा की है. मिल्कीपुर की सीट को लेकर हाई कोर्ट में याचिका लंबित होने की वजह से वहां चुनाव नहीं हो रहा है. सपा 9 अक्टूबर को ही मिल्कीपुर के साथ करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.
–
पीएसके/एकेजे