छत्तीसगढ़ : कांग्रेस का प्रदेश सरकार पर आरोप, लोहारडीह घटना को छुपाने की पूरी कोशिश हुई

रायपुर, 21 अक्टूबर . छत्तीसगढ़ की लोहारडीह घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक जैन ने सोमवार को से बात करते हुए राज्य की विष्णु देव सरकार पर निशाना साधा.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जैन ने से कहा, “लोहारडीह की घटना छत्तीसगढ़ सरकार की बहुत बड़ी विफलता है. इसको लेकर कवर्धा में जिला कांग्रेस की तरफ से बड़ा प्रदर्शन किया जा रहा है. यह घटना प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा के इशारे पर हुई है.”

उन्होंने आगे कहा कि इस घटना को छिपाने के लिए प्रदेश सरकार ने पूरी कोशिश की, लेकिन बेटी की जिद के आगे सरकार को झुकना पड़ा और कहीं न कहीं अब सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या थी. इसलिए जनता में आक्रोश और गुस्सा है.

दरअसल, 14 सितंबर को कवर्धा के लोहारडीह में शिव प्रसाद साहू नाम के युवक की लाश गांव से करीब 10 किमी दूर मध्य प्रदेश के जंगल में पेड़ से लटकती मिली थी. युवक की मौत की खबर गांव में फैलते ही बवाल हो गया था. लोगों ने गांव के पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू पर हत्या का आरोप लगाते उसके मकान की घेराबंदी कर ली थी.

इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रघुनाथ साहू के परिजनों से मारपीट की और उसके घर को भी आग के हवाले कर दिया गया था. आगजनी की घटना में पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी की थी.

इस घटना के बाद से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस घटना का जिम्मेदार गृह मंत्री विजय शर्मा को मान रही है. कांग्रेस का आरोप है कि गृह मंत्री अपने ही जिले में कानून-व्यवस्था को नहीं संभाल पा रहे हैं. इस घटना को लेकर कांग्रेस विजय शर्मा के इस्तीफे की मांग कर रही है.

एससीएच/एकेजे