गुवाहाटी, 21 अक्टूबर . असम में भाजपा की सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने सोमवार को सिदली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है.
यूपीपीएल ने निर्मल कुमार ब्रह्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. यूपीपीएल ने कहा, “पार्टी के अध्यक्ष प्रमोद बोरो ने असम में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) द्वारा समर्थित आगामी उपचुनाव के लिए निर्मल कुमार ब्रह्मा को उम्मीदवार बनाया है.”
पांच विधायकों के लोकसभा में निर्वाचित होने के बाद धोलाई, सामागुरी, बेहाली, बोंगाईगांव और सिदली सीट रिक्त हो गई थी. इन सीटों पर अलगे महीने उपचुनाव होने जा रहा है. धोलाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय के लिए आरक्षित है और सिदली सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है.
सामागुरी को छोड़कर, बाकी चार सीटों पर भाजपा नीत गठबंधन का कब्जा था. सामागुरी सीट पर कांग्रेस के दिग्गज रकीबुल हुसैन 2001 से जीतते आ रहे हैं. भाजपा धोलाई, सामागुरी और बेहाली सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. सामागुरी से डी. रंजन सरमा, बेहाली से दिगंता घटोवार और धोलाई से निहार रंजन दास चुनावी मैदान में हैं.
भाजपा के पूर्व मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने सिलचर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और उनकी पिछली विधानसभा सीट धोलाई खाली हो गई थी. भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता रंजीत दत्ता भी इस बार लोकसभा के लिए चुने गए. वे विधानसभा में बेहाली सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा की एक अन्य सहयोगी पार्टी असम गण परिषद (एजीपी) बोंगाईगांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी.
–
एफजेड/