नई दिल्ली, 21 अक्टूबर . बॉलीवुड के प्रतिष्ठित लेखक-गीतकार प्रसून जोशी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वसुधैव कुटुंबकम की सोच की पूरी दुनिया कायल है. उन्होंने ये बातें से कही.
दो दिवसीय ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 – द इंडिया सेंचुरी’ समिट में शामिल होने के बाद प्रसून जोशी ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को साथ लेकर चलने की बात करते हैं. पीएम ने जैसा कि अपने भाषण में कहा कि यदि विश्व आगे बढ़ता है, विकास करता है तो भारत को इससे ईर्ष्या नहीं होती है. भारत हमेशा से विश्व को लेकर चलता रहा है. भारत के युवा आज जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं, उस तरह से तो वह न केवल देश बल्कि विश्व के लिए भी फायदेमंद रहने वाला है.’
जोशी ने आगे कहा कि ‘हमारा देश विश्व को साथ लेकर चलने वाला देश है. पीएम मोदी की सोच वसुधैव कुटुंबकम की रही है, वह विश्व को साथ लेकर चलते हैं. हमारे पीएम शुरू से इस बात पर बार-बार जोर देते रहे हैं कि भारत को विश्व को कुछ देने वाला बनना चाहिए.
प्रसून ने भारत की छवि को लेकर भी अहम बात कही. बोले, ‘बाहरी लोग भारत की इमेज दूर से नहीं बना सकते हैं, हमें एक ऐसे भारत के इमेज की जरूरत है जो कि सत्य है. कोई आया और जो जाना वही इमेज बना लिए तो यह तो सही नहीं है ना. मैं किसी को दोष नहीं दे रहा कि जो हमारे देश नहीं आए वह आकर जाने ही, मगर हमें उनके लिए एक मजबूत इमेज की जरूरत है. बस उन्हें यह जानना जरूरी है कि भारत केवल एक देश नहीं है, भारत एक खास देश है, यह बात विश्व को पता लगनी चाहिए. आज भारत के हाथ केवल मांगने के लिए नहीं बल्कि देने के लिए भी आगे बढ़ रहे हैं.’
–
एमटी/केआर