अफगानिस्तान में नागरिकों पर हमले से जुड़े आतंकवादी गिरफ्तार

काबुल, 21 अक्टूबर . अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद का कहना है कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक समूह का भंडाफोड़ किया है. इनके बारे में कहा जा रहा है कि वे सितंबर में 14 नागरिकों पर हुए हमले में शामिल थे.

प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने रविवार को देर रात आतंकवादियों की संख्या का खुलासा किए बिना कहा कि फिरोज कोह शहर के बाहरी इलाके में उनके छिपने के ठिकानों पर छापेमारी में आतंकवादी समूह के सदस्यों को मार गिराया गया या गिरफ्तार कर लिया गया.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों ने अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक जब्त किए हैं.

सितंबर में मध्य दयाकुंडी प्रांत में गोलीबारी में 14 नागरिक मारे गए थे और चार अन्य घायल हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट संगठन ने ली थी.

घटना के शिकार दयाकुंडी प्रांत के निवासी थे, जो तीर्थयात्रियों का स्वागत करने गए थे. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मुफ्ती अब्दुल मतीन कानी ने घटना की पुष्टि की थी.

बता दें कि अगस्त के अंत में अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने दावा किया कि देश भर में अपराध दर में 30 फीसदी की गिरावट आई है. राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है.

काबुल में वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए उप गृह मंत्री मोहम्मद नबी ओमारी ने दावा किया था कि देश में सुरक्षा व्यवस्था में सुधार हुआ है. बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था के कारण नागरिक सुरक्षित रह पा रहे हैं और प्रांतों के बीच सुरक्षित यात्रा कर पा रहे हैं.

एफजेड/