रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने यूएई पहुंचे भारतीय नौसेना प्रमुख

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर . भारतीय नौसेना प्रमुख (सीएनएस) एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी, संयुक्त अरब अमीरात का दौरा कर रहे हैं. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस यात्रा का उद्देश्य सभी क्षेत्रों में गहन होती ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ के अनुरूप भारत और यूएई के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करना है. द्विपक्षीय समुद्री संबंधों को मजबूत करना और दोनों नौसेनाओं के बीच सहयोग के नए रास्ते तलाशना भी इस यात्रा का उद्देश्य है.

नौसेना प्रमुख का यह आधिकारिक दौरा सोमवार 21 अक्टूबर से शुरू हुआ है. वह 24 अक्टूबर तक यूएई की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान नौसेना प्रमुख संयुक्त अरब अमीरात की नौसेना के कमांडर, रियर एडमिरल पायलट सईद बिन हमदान अल नाहयान से मुलाकात करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान भारतीय नौसेना प्रमुख यूएई के अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ भी विचार-विमर्श करने वाले हैं.

यात्रा के विषय में जानकारी देते हुए रक्षा मंत्रालय ने बताया कि नौसेना प्रमुख का यूएई के नेशनल डिफेंस कॉलेज का दौरा करने का भी कार्यक्रम है. यहां वे छात्रों व अधिकारियों से बातचीत करेंगे. इस दौरान भारत- यूएई द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास के तीसरा संस्करण का भी आयोजन किया जाएगा. नौसेना प्रमुख इस अभ्यास में मौजूद रहकर इस महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का गवाह बनेंगे.

भारतीय नौसेना और संयुक्त अरब अमीरात नौसेना के बीच सहयोगात्मक कार्यकलापों में बंदरगाहों पर बातचीत, द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास और पारस्परिक दौरे, नौसेना से नौसेना स्टाफ वार्ता और संयुक्त रक्षा सहयोग समिति (जेडीसीसी) के माध्यम से परिचालन संबंधी बातचीत शामिल है.

गौरतलब है कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच समुद्री सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से हाल ही में भारतीय नौसैनिक जहाज भी दुबई पंहुचा था. नौसेना के जहाज ‘आईएनएस शार्दुल’ ने लंबी दूरी की प्रशिक्षण तैनाती के हिस्से के रूप में संयुक्त अरब अमीरात की यह यात्रा की थी. ‘आईएनएस शार्दुल’ यहां दुबई के पोर्ट रशीद पहुंचा था. भारत और यूएई के समुद्री जहाज यहां संयुक्त नौसैनिक युद्धाभ्यास का हिस्सा भी बना.

इस संयुक्त युद्धाभ्यास के दौरान दोनों देशों की नौसेनाओं ने समुद्री युद्ध में बेहद जरूरी माने जाने वाले ‘कम्युनिकेशन’ अभ्यास पर विशेष ध्यान केंद्रित किया था. दुबई से प्रस्थान करने पर भारतीय नौसेना के समुद्री जहाज आईएनएस शार्दुल ने संयुक्त अरब अमीरात के नौसेना जहाज अल कुवैसैट के साथ एक संयुक्त अभ्यास में भाग लिया था.

जीसीबी/