‘वर्ल्ड बायो समिट’ की मेजबानी करेंगे दक्षिण कोरिया और डब्ल्यूएचओ

सोल, 21 अक्टूबर . दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वह अगले महीने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ वार्षिक बायोटेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस की सह-मेजबानी करने की योजना बना रहा है, जिसमें एक स्थिर वैश्विक स्वास्थ्य सेवा को लेकर रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी.

स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय के अनुसार,” फ्यूचर इनवेस्टमेंट फॉर अ हेल्दी एंड सिक्योर डिकेड” थीम के अंतर्गत वर्ल्ड बायो समिट 2024, 11-12 नवंबर को सियोल के पश्चिम में इंचियोन में शुरू होगा.

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री चो क्यू-होंग ने कहा, “वर्ल्ड बायो समिट 2024 में वैश्विक स्तर पर हेल्थकेयर से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की जाएगी.”

यह इस तरह का तीसरा आयोजन होगा, जहां स्वास्थ्य मंत्रियों और सरकारी, व्यापारिक और वैश्विक संगठनों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि वे वैक्सीन और जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर सकें.

मंत्रालय ने कहा, ” इसमें भाग लेने वाले लोग नए शोधों, विकास, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत करने और जैव प्रौद्योगिकी क्षमताओं को बढ़ाने जैसे क्षेत्रों में नवीनतम रुझानों का आदान-प्रदान करेंगे, साथ ही वैश्विक सहयोग का विस्तार करने के तरीकों की खोज करेंगे.”

इसमें कहा गया है कि इस आयोजन में एशियाई विकास बैंक, अंतर्राष्ट्रीय वैक्सीन संस्थान, अन्य प्रमुख संगठन सेमिनार और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने की योजना बना रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ग्लोबल बिजनेस लाउंज की मेजबानी भी करेगा.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार उभरते स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों से निपटने तथा विश्व भर में लगभग 1.3 बिलियन किशोरों (10-19 वर्ष की आयु) की मानसिक, यौन और प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए निवेश में वृद्धि की तत्काल आवश्यकता है.

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने हाल ही में कहा, “युवाओं के स्वास्थ्य और अधिकारों को बढ़ावा देना और उनकी रक्षा करना हमारी दुनिया के भविष्य निर्माण के लिए आवश्यक है.”

-

एमकेएस/केआर