सेनेगल ने राष्ट्रीय पशुधन टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया

डकार, 21 अक्टूबर . सेनेगल के कृषि, खाद्य संप्रभुता और पशुधन मंत्री मबूबा डायग्ने ने आधिकारिक तौर पर 2024-2025 सीजन के लिए देश के राष्ट्रीय पशुधन टीकाकरण (लाइवस्टॉक वैक्सीनेशन) अभियान का शुभारंभ किया.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सेनेगल की समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि राष्ट्रीय पशुधन टीकाकरण (लाइवस्टॉक वैक्सीनेशन) अभियान की यह घोषणा सेनेगल के उत्तर-मध्य भाग में स्थित एक प्रमुख पशुधन शहर डाहरा जोलोफ में आयोजित एक समारोह के दौरान की गई.

डायग्ने ने कहा, ”पशुधन सेनेगल की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और लाखों परिवारों को रोजगार देने के साथ खाद्य सुरक्षा तथा गरीबी उन्मूलन में महत्वपूर्ण योगदान देता है.”

उन्होंने सरकार द्वारा वित्तपोषित पशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की सफलता का हवाला देते हुए पशु रोगों को लेकर किए गए कामों की प्रशंसा करते हुए प्राथमिकता वाले रोगों से पशुओं की रक्षा के लिए टीकाकरण अभियान के महत्‍व को जोर दिया.

डायग्ने ने कहा, ”टीकाकरण अभियान जो कभी केवल सरकारी अधिकारियों द्वारा चलाया जाता था, उसे 1997 से निजी पशु चिकित्सकों के लिए खोल दिया गया है जिससे अधिक पशुओं तक इसका लाभ पहुंच रहा है.”

उन्होंने स्थानीय अधिकारियों और पशुपालकों सहित अभियान से जुड़े सभी लोगों से अभियान को सफल बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया है.

एमकेएस/एएस