तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

कोलकाता, 20 अक्टूबर . तृणमूल कांग्रेस ने 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों के लिए रविवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी.

जिन छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होंगे, वो सीट कूचबिहार जिले की सीताई, अलीपुरद्वार जिले की मदारीहाट, उत्तर 24 परगना में नैहाटी और हरोआ, पश्चिमी मिदनापुर जिले में मेदिनीपुर और बांकुरा जिले में तालडांगरा हैं.

सिताई से संगीता रॉय, मदारीहाट से जय प्रकाश टोप्पा, नैहाटी से सनत डे, हरोआ से रबीउल इस्लाम, मेदिनीपुर से सुजॉय हाजरा और तालडांगरा से फाल्गुनी सिंघाबाबू को टीएमसी ने उम्मीदवार बनाया है.

तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में आगामी उपचुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली दूसरी प्रमुख राजनीतिक पार्टी है.

भाजपा ने शनिवार दोपहर इन छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी.

दूसरी ओर कांग्रेस और माकपा नीत वाम मोर्चा ने अभी तक उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.

यह अभी भी अनिश्चित है कि क्या कांग्रेस और वाम मोर्चा अपनी सीट बंटवारे की व्यवस्था को जारी रखेंगे जैसा कि उन्होंने 2016 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के बाद से किया था.

इन सभी छह निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं, क्योंकि पूर्व विधायक इस वर्ष आम चुनावों में निर्वाचित होने के बाद वर्तमान में लोकसभा सदस्य हैं.

यह उपचुनाव तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह चुनाव पश्चिम बंगाल में इस वर्ष अगस्त में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की जूनियर महिला डॉक्टर के साथ अस्पताल परिसर में हुए बलात्कार और हत्या के बाद हो रहा है.

देश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के साथ हो रहे हैं.

झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को – मतदान होगा, जबकि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए मतदान एक चरण में 20 नवंबर को होगा.

विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

एकेएस/