दिल्ली बम ब्लास्ट : पास के मकान की दीवारों पर दिखीं दरारें, बाथरूम के शीशे टूटे

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर . दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में रविवार सुबह सीआरपीएफ स्कूल के पास भीषण बम धमाका हुआ, जिसका असर आस-पास के मकानों पर भी पड़ा है.

बम धमाके वाले इलाके में एक ऑफिस संचालक आशु गुप्ता ने को बताया कि ब्लास्ट की वजह से उनके बाथरूम के शीशे टूट गए हैं और छत की दीवार पर काफी दरार भी आ गई हैं. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से उनके ऑफिस की दूरी करीब 40-50 मीटर है.

उन्होंने आगे बताया कि धमाका काफी तेज था. यदि साधारण बम या सिलेंडर ब्लास्ट होता तो इतनी दूर तक उसका असर नहीं दिखता. यह कोई साधारण विस्फोट नहीं हो सकता.

आशु गुप्ता ने बताया कि रविवार के दिन सुबह ब्लास्ट हुआ, अगर यह किसी और समय पर होता, तो लोगों की जान भी जा सकती थी और बहुत ज्यादा नुकसान हो जाता. जहां, पर ब्लास्ट हुआ है, वहां काफी लोग रहते हैं. यदि विस्फोट एक-दो घंटे की देरी से होता या फिर शाम के वक्त होता तो बहुत लोगों की जान जा सकती थी.

दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में रविवार सुबह सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार धमाका हुआ जिससे आस-पास की दुकानों को नुकसान पहुंचा है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर उन्होंने तुरंत अपनी घरों और दुकानों से बाहर निकलकर देखा.

विस्फोट के बाद स्थानीय लोगों में चिंता और भय का माहौल है. राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

बम धमाके के बाद मौके पर स्पेशल सेल, एनआईए, सीआरपीएफ, एफएसएल और एनएसजी की टीमें मौजूद हैं और जांच कर रही हैं. दिल्ली पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है.

एससीएच/एकेजे