आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त, दिल्ली की जनता करेगी इनकी विदाई : मनोज तिवारी

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर . नई दिल्ली में यमुना नदी में बड़े पैमाने पर झाग होने पर आप और भाजपा नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की काम करने का नियति ही नहीं है और न तो उनको काम करने आता है. उनको केवल भ्रष्टाचार करने आता है. वो शराब के जरिए केवल राजस्व को लूटने का काम करते हैं. उन्होंने अगर पर्यावरण का दस प्रतिशत भी ध्यान किया होता, तो आज दिल्ली की हालत ये नहीं होती. दिल्ली के लोगों की आयु 10 से 12 साल कम होने लगी है और इसकी वजह आम आदमी पार्टी की अकर्मण्यता है.

नदी में झाग, वायुमंडल में प्रदूषण, घरों में आ रहे गंदे पानी से लोगों का जीवन बहाल है. अब 100 समस्याओं का एक ही इलाज है, आम आदमी पार्टी को हटाना है और भाजपा को लाना है. आम आदमी पार्टी का न तो काम करने का इरादा है और न ही उन्हें पता है कि काम कैसे करना है. उनका ध्यान सिर्फ भ्रष्टाचार पर है.

उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी सच में महिला सशक्तिकरण का समर्थन करते हैं, तो उन्हें ‘भारत माता की जय’ कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी. जो व्यक्ति विभिन्न देशों की यात्रा करता है और भारत की आलोचना करता है, जो लगातार आतंकवादियों को प्रोत्साहित करता है, उससे महिलाओं या राष्ट्र के सम्मान की उम्मीद नहीं की जा सकती. उससे महिला सम्मान की उम्मीद करना बेमानी होगी.

उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू हमारे एनडीए के बहुत मजबूत सहयोगी हैं और निस्संदेह एनडीए का प्रत्येक सदस्य इस सरकार में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है. प्रत्येक व्यक्ति किसी भी अन्य चीज से ऊपर राष्ट्र को प्राथमिकता देता है.

एकेएस/