तीन मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार, 12 मोबाइल फोन बरामद, जल्दी-जल्दी बदलते थे कमरे 

नोएडा, 19 अक्टूबर . नोएडा के थाना सेक्टर-58 पुलिस ने तीन शातिर मोबाइल स्नैचर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से लूट और चोरी के 12 मोबाइल फोन व घटना में इस्तेमाल होने वाली एक बाइक बरामद हुई है. यह बदमाश चोरी और लूट करने के बाद एक इलाके से मकान खाली कर दूसरे इलाके में शिफ्ट हो जाया करते थे.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 19 अक्टूबर को थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से डी पार्क के पास सेक्टर-62 से 3 शातिर मोबाइल स्नैचर अभियुक्त पवन, कमरुद्दीन और राहुल हक उर्फ रोहित उर्फ साहिल को गिरफ्तार किया है. तीनों अभियुक्त चोरी के मोबाइल फोन बेचने डी पार्क के पास आये थे, जिनके पास से अलग-अलग ब्रांड के 12 फोन बरामद हुए हैं.

पुलिस ने बताया है कि पवन, कमरुद्दीन और राहुल हक शातिर किस्म के मोबाइल स्नैचर हैं. ये लोग चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में मौका पाकर सुनसान स्थानों पर राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीन लेते है. इसके बाद ये लोग अन्य व्यक्तियों को सस्ते दामो में बेच भी देते हैं.

पूछताछ के दौरान पता चला है कि इनके पास से बरामद बाइक को इन्होंने उधम सिंह नगर उत्तराखंड से चोरी किया था. पूछताछ करने पर पता चला है कि इन सबने अलग-अलग मिलकर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में कई मोबाइल चोरी और छीने हैं.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि पवन व कमरुद्दीन मोबाइल को छीनकर राहुल को देते हैं. राहुल मोबाइलों को ठिकाने लगवाता है. यह लोग स्थायी रूप से एक जगह नहीं रहते हैं और कुछ दिन बाद अपना कमरा बदल देते हैं. उनके अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं.

पीकेटी/एएस