करहल विधानसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी बने अवनीश कुमार शाक्य

मैनपुरी, 19 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बसपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बसपा ने इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए अवनीश कुमार शाक्य को उम्मीदवार बनाया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है. भारतीय चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराने के लिए तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. चुनाव आयोग के अनुसार, 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि, 23 नवंबर को उपचुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे.

बताया जा रहा है कि बसपा प्रत्याशी भोगांव विधानसभा प्रभारी हैं. टिकट मिलने के बाद उन्होंने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को मैदान में उतारा है. भाजपा ने अभी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी. अखिलेश ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज से चुनाव लड़ा था. अखिलेश इस सीट से जीतकर सांसद बने.

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शुक्रवार को से कहा था, उपचुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारी है. यूपी में भाजपा की सदस्यता अभियान के दौरान भी हम लोगों ने इन सीटों पर ध्यान केंद्रित किया था. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस हताशा और निराशा में हैं. उन्होंने कहा था जहां तक समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की बात है, उनकी कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है.

9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सपा सात सीटों पर चुनाव लड़ रही है और दो सीट कांग्रेस के खाते में गई है.

डीकेएम/केआर