यमुना नदी में जहरीली झाग के लिए केजरीवाल जिम्मेदार : प्रवीण खंडेलवाल

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर . नई दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में यमुना नदी में जहरीली झाग तैरता हुआ देखा गया. जिसको लेकर आप और भाजपा नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है.

चांदनी चौक से भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के दस साल के शासन में जहां दिल्ली बद से बदहाल हो गई, वहां यमुना की हालत तो बहुत ज्यादा खराब है. यमुना में जिस प्रकार का केमिकल जा रहा है और जिस प्रकार से यमुना को मैला कर दिया गया, वो बहत ही शर्मनाक बात है. दिल्ली सरकार का और अरविंद केजरीवाल का इसपर कोई ध्यान नहीं है. मैंने खुद जाकर वहां पर यमुना की बुरी हालत को देखा है.

उन्होंने आगे कहा कि मैं दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से आग्रह करूंगा कि वह इस वक्त तुरंत ध्यान दें और यमुना को ठीक करने के सारे उपाय करें. यमुना को साफ रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है. यमुना हमारी मां है और मां को हर हाल में ठीक रखना हम सबका दायित्व है. दिल्ली को अब केजरीवाल के हवाले नहीं छोड़ा जा सकता है.

एकेएस/एबीएम