बंगाल में राजनीतिक संरक्षण के कारण हमेशा से होता रहा है अपराध : भाजपा

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णा नगर कस्बे की 12वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. विपक्ष ने इस मामले को लेकर ममता सरकार पर फिर से निशाना साधना शुरू कर दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है.

से बात करते हुए तुहिन सिन्हा ने कहा, ” बंगाल में बलात्कार और अपराध का सिलसिला रुक नहीं रहा है. बंगाल में राजनीतिक संरक्षण के कारण अपराध हमेशा से होता रहा है. यह रुकने का नाम ही नहीं लेता. यूपी के सीएम योगी जी अपराधियों से निपटने का एक अलग ही तरीका अपनाते हैं. कल भी आपने देखा कि बहराइच में राम गोपाल मिश्रा की हत्‍या के आरोप‍ियों को घटना के पांच दिन के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया. दो आरोपी घायल भी हुए. लेकिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्ती से निपटना पड़ता है. ममता बनर्जी ऐसा करने में अक्षम रही हैं. मुझे लगता है कि राजनीतिक संरक्षण के बिना अपराध बढ़ना संभव नहीं है.”

जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देने के बारे में उन्होंने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया है कि जम्मू-कश्मीर में पहले परिसीमन होना था, उसके बाद चुनाव होने थे और उसके बाद राज्य का दर्जा वापस दिया जाना था, इसलिए यहां जल्दबाजी और बेचैनी के लिए कोई जगह नहीं है. मैं उमर अब्दुल्ला जी से अनुरोध करता हूं कि वे धैर्य रखें, यहां की स्थिति एक संवेदनशील मुद्दा है.”

टीएमसी सांसद सागरिका घोष के बयान पर उन्होंने कहा, “मैं बहुत हैरान हूं. सागरिका घोष एक सांसद हैं और एक सांसद का कर्तव्य है कि वह राष्ट्रहित में काम करें. जिस तरह से वो कनाडा और वहां की एजेंसियों से आ रही खबरों पर विश्वास कर रही हैं और भारत सरकार पर भरोसा नहीं कर रही हैं, वो कहीं न कहीं अपने हितों को बचाने का काम कर रही हैं. उन्हें अपने देश पर और सरकार पर भरोसा नहीं है.”

आरके/