जम्मू,18 अक्टूबर . जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता वाली पहली कैबिनेट बैठक में राज्य का दर्जा बहाल करने का प्रस्ताव पारित किया गया है. इसको लेकर सियासत गरमा गई है.
कांग्रेस पार्टी की नेता नम्रता शर्मा ने कहा कि हाल ही में राज्य का दर्जा बहाल करने का प्रस्ताव पारित करने व केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने पर उमर अब्दुल्ला को बधाई देना चाहती हूं. राज्य की मांग हमारे घोषणापत्र की प्राथमिकता में था, और इसे कैबिनेट में मंजूरी दिलाना एक महत्वपूर्ण कदम है. हमने सुना है कि सीएम जल्द ही इस प्रस्ताव को प्रधानमंत्री के सामने पेश करेंगे. हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री जम्मू और कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए संसद के पटल पर किया गया वादा पूरा करेंगे. वहीं गृह मंत्री ने जो आश्वासन दिया था, उसे वो पूरा करेंगे.
उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं देखा की किसी राज्य को यूटी बना दिया गया हो. ये पहले बार हुआ कि जम्मू कश्मीर को देश के नक्शे से खत्म कर उसका विभाजन कर दिया गया. जम्मू कश्मीर की जनता ने बेरोजगारी को झेला है. ऐसे में यह बहुत जरूरी है की जम्मू कश्मीर की चुनी हुई सरकार के पास अपने अधिकार हों. जिससे तरक्की के लिए काम हो सके. हम अपेक्षा करते हैं कि बहुत जल्द जम्मू कश्मीर को दोबारा से स्टेट बनाया जाएगा और हमारे खोए हुए गौरव को वापस किया जाएगा.
वहीं भाजपा विधायक सुरजीत सिंह ने कहा कि आज की कैबिनेट के सामने पहला प्रस्ताव राज्य की मांग का है, जो पारित हो चुका है. हम पहले ही कह चुके हैं कि राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसका जिक्र किया है और देश के गृह मंत्री ने भी कहा है कि जल्द ही राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा.
–
एकेएस/