नई दिल्ली, 18 अक्टूबर . आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट से शुक्रवार को जमानत मिलने पर राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने खुशी जाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया पर सत्येंद्र जैन की पुरानी फोटो भी शेयर की और कहा कि आखिरकार, सच जीत गया.
राघव चड्ढा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”आखिरकार, सच जीत गया…! माननीय अदालत से आप नेता सत्येंद्र जैन जी को जमानत मिली. सत्येंद्र जैन दिल्ली के स्वास्थ्य क्रांति के जनक का नाम है, जिसने दिल्ली वालों को वर्ल्ड क्लास अस्पताल दिए, मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं दी, मोहल्ला क्लीनिक दिए. इस फैसले के लिए ईश्वर और माननीय न्यायालय का शुक्रिया!”
सत्येंद्र जैन को जमानत मिलने पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी. केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”सत्येंद्र जैन को भी दो साल से ज़्यादा जेल में रहने के बाद बेल मिल गई. इनका कसूर क्या था? इनके यहां कई-कई बार रेड हुई. एक पैसा भी नहीं मिला.”
उन्होंने आगे लिखा, ”इनका कसूर सिर्फ इतना था कि इन्होंने मोहल्ला क्लिनिक बनाए और दिल्ली के सभी लोगों का पूरा इलाज मुफ्त कर दिया. मोहल्ला क्लिनिक बंद करने के लिए और गरीबों का फ्री इलाज रोकने के लिए मोदी जी ने इन्हें जेल में डाल दिया. लेकिन भगवान हमारे साथ है. आज ये भी रिहा हो गए. वेलकम बैक सत्येंद्र.”
वहीं, आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, “आज मोदी जी को, भारतीय जनता पार्टी को, सत्येंद्र जैन से माफी मांगनी चाहिए. उनके इतने सारे दिन खराब करने के लिए और सिर्फ सत्येंद्र जैन से ही नहीं, बल्कि दिल्ली के लोगों से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि सत्येंद्र जैन के जेल जाने से सरकारी अस्पतालों में जो काम इतनी तेजी से चल रहा था, उसका नुकसान हुआ है.”
उन्होंने कहा, “सत्येंद्र जैन के जेल जाने से मोहल्ला क्लीनिक में जो काम चल रहे थे, उनका नुकसान हुआ है. भाजपा ने सत्येंद्र जैन को जेल में डाला, मुझे जेल में डाला. झूठे आरोप लगाकर अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला, संजय सिंह को जेल में डाला गया था और सब चीजों में इन सब मामलों में एक चीज कॉमन है, किसी के यहां से कुछ नहीं निकला. सिर्फ झूठे आरोप भाजपा ने लगाए हैं. उनकी वजह से उनकी ईडी ने पकड़कर लोगों को जेल में डाला. मुझे झूठे आरोपों में जेल में डाला गया था. मेरे यहां से कुछ नहीं मिला, अरविंद केजरीवाल के यहां से कुछ नहीं मिला. सत्येंद्र जैन के यहां से कुछ नहीं मिला. उनको भी जेल में डालकर रखा. इतने लंबे समय तक केवल एक ही मकसद था, दिल्ली के लोगों के काम रोकना.”
बता दें कि सत्येंद्र जैन को शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दी. उन्हें 50 हजार रुपये के मुचलके पर सशर्त जमानत दी गई. फिलहाल, उनके देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को साल 2022 में दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था. वह आम आदमी पार्टी (आप) के चौथे नेता हैं, जिन्हें शराब घोटाले में जमानत मिली है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को इस मामले में जमानत मिल चुकी है.
–
एसके/पीकेटी/एबीएम