टोक्यो, 17 अक्टूबर . चीन के हुनान प्रांत में गुरुवार को एक इमारत ढहने की घटना में 15 लोगों को जेल की सजा सुनाई गई. 2022 में हुए हादसे में 54 लोगों की जान चली गई थी.
वांगचेंग जिला और निंगजियांग शहर की अदालतों के अनुसार, प्रतिवादियों को 12 वर्ष से लेकर दो वर्ष और नौ महीने तक की जेल की सजा सुनाई गई है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिवादियों में अवैध रूप से निर्मित और विस्तारित भवन के मालिक तथा कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी शामिल हैं.
यह घटना 29 अप्रैल 2022 को प्रांतीय राजधानी चांग्शा में हुई, जिसमें 54 लोग मारे गए और नौ घायल हो गए.
राज्य परिषद ने घटना घटित होने के तुरंत बाद इसकी जांच के लिए एक जांच दल का गठन किया था.
–
एकेएस/