किसानों के हित में काम कर रही है केंद्र सरकार : शिवराज सिंह चौहान

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर . केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने 2025-26 के लिए रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने का फैसला किया है. केंद्र सरकार के इस फैसले पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी.

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह के नेताओं को आमंत्रित किया गया था, उनसे किसान और खेती से संबंधित कई विषयों पर गंभीरतापूर्वक चर्चा हुई. अब तक किसानों के लिए जो प्रयास किए गए हैं, उस पर भी चर्चा हुई है. इसमें रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने का निर्णय भी शामिल है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार लगातार किसानों के हितों में काम कर रही है. इस बारे में आज की बैठक में भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह के नेताओं को जानकारी भी दी गई. किसानों से संवाद बहुत उपयोगी और महत्वपूर्ण है. उनकी तरफ से कहा गया कि कृषि को लेकर एक मॉडल बनाया जाना चाहिए, इसमें छोटे क‍िसानों को खेती की आधुन‍िक तकनीक की जानकारी देनी चाह‍िए. इसके अलावा बैठक में किसानों ने खेतों में पानी पहुंचाने, उर्वरकों का इस्तेमाल करने, मिट्टी के स्वास्थ्य बनाए रखने और प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान से जुड़े विषयों रखा.

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि किसान नेताओं ने श्री अन्न योजना को बढ़ावा देने का भी सुझाव दिया है. उनकी तरफ से अन्य कई विषयों पर सुझाव दिया गया है, जिस पर गंभीरता के साथ व‍िचार कर काम किया जाएगा. कई विषय राज्य सरकार से जुड़े हुए हैं, जिसे राज्य की सरकारों के पास भेजा जाएगा और केंद्र सरकार से जुड़े मुद्दों पर हम मिलकर कार्रवाई करेंगे.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरियाणा में नई सरकार के शपथ ग्रहण पर नायब सिंह सैनी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मैं नायब सिंह सैनी और उनकी सरकार में शामिल सभी मंत्रियों को बधाई देता हूं.

एफएम/