अरविंद केजरीवाल की दिल्ली से विदाई तय : वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर . दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को से बात करते हुए केजरीवाल के पत्र और कांग्रेस की ‘न्याय-रथ’ पर प्रतिक्रिया दी.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि भाजपा अगर दिल्ली में सरकार में आएगी, तो फ्री पानी, बिजली की सुविधा बंद कर देगी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, बिजली, पानी के नाम पर अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों को धोखा दे रहे हैं. वह जिन योजनाओं को रेवड़ी कहते हैं, वह दिल्ली के लोगों का हक है. दिल्ली के अंदर भाजपा का मुख्यमंत्री बनने के बाद समाज कल्याण की योजना लोगों को मिलेगी. क्योंकि यह उनका हक है. बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्ट की सुविधा के लिए दिल्ली के लोग हकदार हैं. दिल्ली के लोगों को किसी से रेवड़ी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

दिल्ली कांग्रेस कमेटी की ओर से ‘आओ दिल्लीवालों दिल्ली चलाओ’ अभियान के तहत ‘न्याय-रथ यात्रा शुरू की गई है. इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, कांग्रेस ने 15 साल दिल्ली को लूटने का काम किया है. कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला दिल्ली के लोग भूले नहीं हैं. इसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. दिल्ली वाले 25 सालों में बहुत दर्द और दंश झेल चुके हैं. दिल्ली के लोग भी अब बदलाव की ओर देख रहे हैं. वे हरियाणा की तरह यहां डबल इंजन की सरकार बनाना चाहते हैं.

केजरीवाल ने भी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनसंपर्क अभियान शुरू किया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, केजरीवाल जनसंपर्क अभियान नहीं कर रहे हैं, वो सिर्फ दिल्ली के लोगों को धोखा देने का काम कर रहे हैं. दिल्ली के लोग उनसे सवाल पूछने के लिए तैयार हैं. केजरीवाल ने बच्चों की कसम खाई थी कि सरकारी आवास नहीं लेंगे. लेक‍िन जनता के टैक्स के पैसे से शीश महल तैयार करवा लिया. गली-गली शराब के ठेके खोले गए. बिजली, पानी के लिए दिल्ली के लोग तरसे हैं. अरविंद केजरीवाल भले ही कितने भी जन संपर्क कार्यक्रम कर लें, इनकी विदाई दिल्ली से तय है.

डीकेएम/