मुडा प्रकरण को लेकर भाजपा नेता आर. अशोक ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

बेंगलुरु, 16 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक ने मुडा घोटाले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

आर. अशोक ने कहा, “मुडा अध्यक्ष मैरीगोड़ा के इस्तीफे की खबर ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है. इसका कारण करोड़ रुपये का घोटाला बताया जा रहा है, जिसकी जांच की मांग की जा रही है. यह घोटाला कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के दौरान हुआ है, जिसमें सिद्दारमैया का नाम भी सामने आया है.”

उन्होंने कहा, “इस मामले में कांग्रेस पार्टी की दोहरी नीति की आलोचना की जा रही है, क्योंकि पहले वाल्मीकि घोटाले में भी पार्टी के एक मंत्री ने इस्तीफा दिया था, लेकिन सिद्दारमैया ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है. यह दोहरा मापदंड कांग्रेस पार्टी की विश्वसनीयता को कम कर रहा है.”

उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के एक फैसले ने यह स्पष्ट किया है कि राम का जाप करना कोई अपराध नहीं है. यह फैसला 30 सितंबर को आया था, जिसमें यह कहा गया है कि सभी जगह भगवान राम का नारा लगाया जा सकता है . इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.”

उन्होंने मुडा प्रकरण को लेकर कांग्रेस के रवैये पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “इस पूरे मामले में यह स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी को अपनी नीतियों और कार्यों को सुधारने की आवश्यकता है, ताकि वे अपने समर्थकों का विश्वास बनाए रख सकें.”

बता दें कि मुडा प्रकरण को लेकर भाजपा लगातार मुख्यमंत्री सिद्दारमैया का इस्तीफा मांग रही है, लेकिन सिद्दारमैया ने दावा किया है कि राजनीति से प्रेरित होकर पूरी पटकथा तैयार की गई है, जिसे जमीन पर उतारा गया है. बीते दिनों जब पत्रकारों ने उनसे मुडा प्रकरण में इस्तीफे के संबंध में सवाल किया था, तो उन्होंने खीजते हुए कहा था, “आखिर मैं इस्तीफा क्यों दूं? मैंने ऐसा क्या किया है? मैं इस्तीफा नहीं दूंगा.”

एसएचके/एकेजे