झारखंड में जदयू ‘गैस सिलिंडर’ के निशान पर लड़ेगी चुनाव

रांची, 16 अक्टूबर . नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए ‘गैस सिलिंडर’ चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. भारतीय निर्वाचन आयोग ने बुधवार को झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी आधिकारिक सूचना दी है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने आयोग को पहले ही पत्र लिखकर आग्रह किया था कि जदयू को झारखंड में चुनाव चिह्न के तौर पर ‘तीर’ का आवंटन न किया जाए. झामुमो को पहले से तीर-धनुष निशान आवंटित है. ऐसे में किसी अन्य पार्टी को ‘तीर’ निशान आवंटित किए जाने से मतदाताओं के बीच भ्रम की स्थिति बन सकती है. चुनाव आयोग ने वर्ष 2019 में भी जदयू के झारखंड और महाराष्ट्र में तीर चिह्न पर चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी.

जदयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा नहीं है, इसलिए वह बिहार, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के बाहर तीर चिह्न पर चुनाव लड़ने की दावेदारी नहीं कर सकता. इन तीनों राज्यों में उसे राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा हासिल है.

चुनाव आयोग के 2019 के फैसले के आलोक में जदयू ने आयोग से झारखंड में ‘गैस सिलिंडर’ चुनाव चिह्न आवंटित करने का आग्रह किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है.

जदयू ने इस बार एनडीए के तहत झारखंड विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी की है. पार्टी ने गठबंधन के तहत राज्य की 81 में से 11 सीटों पर दावेदारी की है. उम्मीद की जा रही है कि अगले दो-तीन दिन के अंदर एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी.

झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होने हैं. मतगणना 23 नवंबर को होगी.

एसएनसी/एकेजे