महाविकास आघाड़ी में सीट शेयरिंग और न्याय में देरी पर संजय राउत ने उठाए सवाल

मुंबई, 16 अक्टूबर . महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी बयानबाजियां तेज हो गई हैं. तमाम दलों के नेताओं की ओर से अपने विरोधियों के लिए तीखे बोल देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने कई मुद्दों पर एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.

संजय राउत ने महाविकास आघाड़ी में सीट शेयरिंग, पार्टी के नाम और चिह्न पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने महाराष्ट्र में आगामी चुनावों के मद्देनजर महाविकास आघाड़ी (एमवीए) की सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि यह मुद्दा केवल महाविकास आघाड़ी के सामने नहीं है, बल्कि कई अन्य दल भी इस बातचीत का हिस्सा हैं. हमारी पार्टी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है और वह जल्द ही इस पर विस्तृत जानकारी साझा करेंगे.

चुनावी प्रक्रिया पर निराशा जताते हुए उन्होंने कहा कि हमारी उम्मीद टूट गई है. चुनाव का ऐलान हो चुका है, लेकिन हम पिछले एक साल से न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं. बार-बार तारीखें मिल रही हैं, लेकिन हमें न्याय नहीं मिल रहा. सुप्रीम कोर्ट हमारी आखिरी आशा की किरण है. राज्य में संविधान के खिलाफ एक सरकार बनी है, जिसे भ्रष्टाचार और अवैध तरीकों से बचाने की कोशिश की जा रही है. हमें उम्मीद है कि कोर्ट का फैसला जल्द हमारे पक्ष में आएगा.

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को जिस तरीके से तोड़ा गया है, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. बालासाहेब ठाकरे की पार्टी को ऐसे व्यक्ति के हाथ में सौंप दिया गया है, जिसका शिवसेना से कोई संबंध नहीं है. न्यायपालिका पर सवाल उठाते हुए राउत ने कहा कि देश का सर्वोच्च न्यायालय संविधान की रक्षा और चौकीदार है, लेकिन जब संविधान की रक्षा करने की बात आती है, तो इतनी देर क्यों हो रही है? न्याय में देरी से लोगों का विश्वास टूट रहा है.

संजय राउत ने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार के पीछे एक बड़ा खेल चल रहा है, जो जल्द ही सामने आएगा. लोग कहते हैं कि लंदन में बहुत सारी प्रॉपर्टी खरीदी गई है, और इस मामले में जिन लोगों के नाम आ रहे हैं, उनके बारे में जानकारी धीरे-धीरे सामने आएगी. करोड़ों रुपये के विला खरीदे गए हैं.

पीएसके/एकेजे