झारखंड में चुनावों के ऐलान के साथ एनडीए और ‘इंडिया’ ब्लॉक ने किए जीत के दावे

रांची, 15 अक्टूबर . झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में एनडीए और ‘इंडिया’ ब्लॉक ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं.

झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि यह झारखंड को बचाने का चुनाव है. झामुमो, कांग्रेस और राजद के जंगलराज से त्रस्त झारखंड की जनता-जनार्दन अब परिवर्तन चाहती है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बीते 5 सालों में बेरोजगारी, घुसपैठ, अपराध, भ्रष्टाचार, कुशासन, तुष्टिकरण, दलित-आदिवासी-पिछड़े समाज का उत्पीड़न हो रहा है. यह चुनाव झारखंड की रोटी, बेटी और माटी की अस्मिता को बचाने का चुनाव है. यह आदिवासी समाज के अस्तित्व को घुसपैठियों से बचाने का, युवा साथियों को नौकरी, रोजगार और न्याय दिलाने का चुनाव है.”

उन्होंने आगे लिखा, “मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस विधानसभा चुनाव में झारखंड के मतदाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन को प्रचंड बहुमत देकर लोक कल्याणकारी सरकार बनायेंगे.”

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हमारा विश्वास है कि हम झारखंड में एक बार फिर जीत का इतिहास दोहराएंगे. राज्य की जनता पूरी तरह से इंडिया गठबंधन के साथ है.

आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इस चुनाव में कुव्यवस्था हारेगी और जनता विजयी होगी. यह चुनाव कुशासन के खिलाफ एक लड़ाई है, जिसे हमें जीतना है. झारखंड की जनता परिवर्तन के लिए बेताब है.

झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा, “झारखंड की अत्याचारी – महा भ्रष्ट झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार के विदाई की अंतिम गिनती शुरू हो चुकी है.”

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर लिखा, “चुनावों को घोषणा हो गई. भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई. खांटी एवं शुद्ध भाजपायी रघुवर दास को पहले से ही किनारे कर दिया गया है तो कौन होगा उनका सीएम का उम्मीदवार?”

एसएनसी/एबीएम