झारखंड की जनता ने मन बना लिया है, इस बार परिवर्तन करना है: रोहन गुप्ता

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर . भाजपा प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने सोमवार को से बात की. उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव, बहराइच विवाद सहित अन्य मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

झारखंड चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, झारखंड में जनता ने पूरी तरह से मन बना लिया है कि परिवर्तन इस बार करना है. जिस प्रकार से भ्रष्टाचार पिछले 5 साल से जनता ने देखा है. झारखंड की जनता चाहती है कि पारदर्शी सरकार, संवेदनशील सरकार और लोकप्रिय सरकार हो. जिस प्रकार से यहां पर भ्रष्टाचार है. आप किसी भी आम आदमी से पूछिए क्या वह अपना काम ईमानदारी के साथ करवा सकता है. हर ऑफिस में बिना पैसे के काम नहीं होता है. भ्रष्टाचार झारखंड को खराब कर चुका है. जनता ने परिवर्तन करने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा, हरियाणा में भाजपा की दो बार सरकार बनी. सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है. आज वहां तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है. जनता यही चाहती है कि जिस सरकार का हम चुनाव कर रहे हैं वह भ्रष्टाचार नहीं करे.

बहराइच मामले पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा, प्रदेश की कानून व्यवस्था का मामला है. जो भी जिम्मेदार लोग होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अपना काम जानती है और वह अपना काम कर रही है. इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए. जिसने भी गलत किया है उसे सजा होनी ही चाहिए.

झारखंड में ईडी की रेड पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा, अगर कोई निर्दोष है तो उसे एजेंसी की कार्रवाई से डर क्यों लग रहा है. यह कहना कि अभी चुनाव है इसलिए रेड पड़ रही है. मैं मानता हूं कि एजेंसी अपना काम करेगी. अरविंद केजरीवाल को जब अरेस्ट किया गया तो काफी दिनों तक उन्हें बेल नहीं मिली थी, मुझे लगता है कि जो गुनाह करेगा उसे सजा मिलेगी. अब इसे आप चुनाव से जोड़ें, चाहे संविधान से.

मुडा घोटाला मामले पर उन्होंने कहा, यही फर्क है जहां-जहां कांग्रेस की सरकार आती है वहां भ्रष्टाचार पीछे पीछे लेकर आती है. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और जिस प्रकार से यहां प्लॉट के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया. पहले तो यह कहते रहे कि हमने कुछ गलत नहीं किया है. अगर आपने कुछ गलत नहीं किया है तो प्लॉट देने की क्या जरुरत है. अगर गलत किया है तो उसे स्वीकार कर लीजिए. वहां ईडी की कार्रवाई होती है कांग्रेस लोकतंत्र की दुहाई देने लगती है. जनता जानती है कि कांग्रेस आएगी तो साथ में भ्रष्टाचार भी लाएगी. यहां के मुख्यमंत्री की पत्नी हो या फिर उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष के पुत्र ने प्लॉट लौटाया है. इसके पीछे के कारण देश के सामने आने चाहिए. देश की जनता ने मन बना लिया है कि कोई भी पार्टी भ्रष्टाचार करेगी तो उसके साथ आगे नहीं बढ़ेगी.

किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कहा है कि वह 10 साल में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी नहीं निभा पाए. इस पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा, हरियाणा की जनता ने अहंकार को करारा जवाब दिया है. संविधान के नाम पर कांग्रेस द्वारा जो झूठा कैंपेंन तैयार किया गया. कांग्रेस अपने ही दलित नेताओं को संभाल नहीं पाई. जनता ने इस बात को समझ लिया कि जो पार्टी अपने नेताओं को नहीं संभाल सकती वह हरियाणा कैसे संभालेगी. कांग्रेस पार्टी के कैंपेंन के तीन पहलू थे, जवान-किसान और पहलवान. तीनों जगहों पर कांग्रेस की सच्चाई देश के सामने आ गई. कांग्रेस ने अहंकार में चुनाव लड़ा. भाजपा ने जिम्मेदारी के साथ चुनाव लड़ा.

डीकेएम/एबीएम