नोएडा, 14 अक्टूबर . नोएडा में छात्र पर गोली चलाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है. उसके दो साथी अभी भी फरार हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. इस आरोपी को थाना सेक्टर-126 पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि 11 अक्टूबर को पीड़ित ने सूचना दी थी कि वह गौरिश भाटी और अन्य दोस्तों के साथ अपनी कार से सुपरनोवा की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान स्मार्ट वर्क्स बिल्डिंग के सामने खडे़ पृथ्वी अवाना, गोविन्द अवाना और सागर डागर द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर फायरिंग की गई थी. जिससे पीड़ित के साथी गौरिश भाटी की जांघ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी और आरोपियों की तलाश की जा रही थी. पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-126 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से थाना क्षेत्र के गंदा नाला रोड सेक्टर-94 नोएडा से वांछित आरोपी सागर डागर को गिरफ्तार किया.
पुलिस पूछताछ में सागर ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ 10 अक्टूबर को सेक्टर-125 के वेंडर जोन में था. इसी दौरान उसका मित्र पीड़ित से टकरा गया था, जिससे उनके बीच कहा-सुनी हो गई थी. जिसके बाद 11 अक्टूबर को सागर ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित पर हमला करने की योजना बनाई थी. जिसमें उसके दोस्त गौरिश भाटी की जांघ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
इस मामले में फरार दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि उनमें से एक के पिता पूर्व में राजनीति दल से जुड़े रहे हैं.
–
पीकेटी/एबीएम