मुंबई में टोल फ्री करना दिखाता है कि चुनाव से घबराई हुई है शिंदे सरकार : प्रियंका चतुर्वेदी

मुंबई, 14 अक्टूबर . महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने मुंबई के पांच टोल बूथों पर हल्के वाहनों से टोल टैक्स नहीं लेने का फैसला किया है. इस पर शिवसेना (यूबीटी) से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोमवार को कहा कि इस फैसले से स्पष्ट है कि विधानसभा चुनाव से पहले सरकार घबराई हुई है.

दरअसल, सोमवार को महाराष्ट्र कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक थी, जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा फैसला लिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि मुंबई के पांच एक्सेस मार्गों पर हल्के वाहनों के लिए रोड टैक्स (टोल) माफ कर दिया गया है. नियम सोमवार रात 12 बजे से लागू होगा.

राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर वीडियो जारी करके कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने एक घोषणा की है, जो याद दिलाता है कि महाराष्ट्र में महा झूठों के गठबंधन की सरकार है. ये सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई थी. प्रदेश में ‘लाडली बहन योजना’ तब शुरू की गई, जब लोकसभा चुनाव में उनकी करारी हार हुई थी. आज महाराष्ट्र के लोगों पर 1.9 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है.

उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले से स्पष्ट है कि सरकार घबराई हुई है और जानती है कि वह कुछ ही दिन सत्ता में रहने वाली है. शिवसेना (यूबीटी) नेता ने शायराना अंदाज में प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि चार दिन की चांदनी अमावस की रात बनने वाली है.

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि महिलाओं को असुरक्षित माहौल देने और प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर खराब करने के बाद अब जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने में कुछ समय बच गए हैं, कुछ दिनों में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है और कभी भी आचार संहिता लग सकती है, प्रदेश सरकार अंत में मुंबई के टोल को हटाने का निर्णय लिया है. ये लोग पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कैसे में सत्ता में बने रहे.

एससीएच/एकेजे