बाबा सिद्दीकी की मौत दुखद : किरेन रिजिजू

छत्रपती संभाजीनगर, 13 अक्टूबर . केंद्र में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि यह एक दुखद घटना है. एनसीपी नेता की हत्या से हम सभी चिंतित हैं.

किरेन रिजिजू ने छत्रपती संभाजीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने संविधान को कुचलने का काम किया. साल 1975 में उन्होंने देश में इमरजेंसी लगाकर संविधान की हत्या की. कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहेब को सम्मान नहीं दिया. जब वह पहली बार देश के कानून मंत्री बने तो उन्होंने तुरंत ही इस्तीफा दे दिया था.

उन्होंने आगे कहा, “बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने देश में जहां से भी चुनाव लड़ा, वहां कांग्रेस पार्टी और पंडित नेहरू ने उन्हें हराने के लिए काम किया. कांग्रेस ने हमेशा ही उनका अपमान करने का काम किया.”

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि हिंदू, ईसाई और पारसी में तो छुआछूत है. लेकिन, पहली बार उनको पता चला कि मुस्लिमों में भी यही व्यवस्था लागू है. उन्होंने देश में भेदभाव खत्म करने के लिए काम किया. जिस जगह से उन्होंने इस मुहिम की शुरुआत की थी, वहीं उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ बोर्ड पर भी बात की. उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे अधिक वक्फ संपत्ति वाला देश भारत है. लाखों-करोड़ों की संपत्ति वक्फ के पास है, लेकिन उन्होंने मुस्लिमों के लिए कभी कोई काम क्यों नहीं किया है. हमारी सरकार वक्फ को लेकर जो बिल ला रही है, उसमें गरीब मुस्लिमों के हित की बात कही गई है.

एफएम/एकेजे