शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शामिल होंगे चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग

बीजिंग, 13 अक्टूबर . चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग इस्लामाबाद में आयोजित होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद की 23वीं बैठक में भाग लेंगे.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ के निमंत्रण पर छ्यांग 14 से 17 अक्टूबर तक पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे.

इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन शामिल होंगे.

शंघाई सहयोग संगठन एक यूरेशियाई राजनीतिक, आर्थिक, अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा संगठन है जिसकी स्थापना 2001 में चीन और रूस ने की थी.

इसका मुख्यालय बीजिंग में है और इसकी स्थापना चीन, रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान ने मिलकर की थी.

एससीओ एक स्थायी अंतर-सरकारी अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जो राजनीति, व्यापार, अर्थव्यवस्था, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, संस्कृति, शिक्षा, ऊर्जा, परिवहन, पर्यटन, पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रों में प्रभावी सहयोग को प्रोत्साहित करके सदस्य राज्यों के बीच आपसी विश्वास, मित्रता और अच्छे पड़ोसी की भावना को मजबूत करना चाहता है.

एमकेएस/