कांग्रेस को महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था की जगह कर्नाटक को देखना चाहिए : नलिन कोहली

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने रविवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भाजपा और आतंकवादियों के सांठगांठ वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी.

महाराष्ट्र में शनिवार देर रात एनसीपी नेता की हत्या को लेकर कांग्रेस हमलावर है और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का कहना है कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था ठप हो गई है. इसको नलिन कोहली ने गलत बताते हुए कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या गंभीर मामला है, लेकिन इस पर हो रही सियासत गलत है. महाराष्ट्र सरकार और पुलिस इस मामले में बहुत सख्त कार्रवाई कर रही है. दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस पर जो राजनीति कर रही है, वो कहां तक सही है? राहुल गांधी कह रहे हैं कि पूरे महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था ठप हो गई है, अगर उनको इतनी चिंता है तो महाराष्ट्र से पहले कर्नाटक पर नजर डालें. वहां पर किसके खिलाफ केस वापस लिए जा रहे हैं, वहां पर कानून व्यवस्था के साथ राजनीतिकरण क्यों हो रहा है? कांग्रेस के लिए यह ज्यादा प्रासंगिक होगा और यह उनके लिए जवाबदेही बनती है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बयान दिया था कि भाजपा आतंकवाद के साथ जुड़ी है. इसको लेकर नलिन कोहली ने कहा कि खड़गे बहुत वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं. अगर इतिहास को देखा जाए तो पता चलेगा कि जब-जब कांग्रेस पार्टी की सरकार सत्ता में रही है, तब देश में आतंकवादी घटनाएं बढ़ी हैं. वहीं, मोदी जी की सरकार में इसपर ठोस कार्रवाई होती रही है.

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में यह नहीं देखा जाता कि कौन सा क्षेत्र, व्यक्ति या संगठन है. बल्कि, देश की सुरक्षा के लिए जो सही है, वो निर्णय लिए जाते हैं. ऐसे में खड़गे का बयान देना कि भाजपा, आतंकवाद के साथ जुड़ी है, यह उनको और कांग्रेस पार्टी को शोभा नहीं देती. इस पर उनको विचार करना चाहिए.

एससीएच/एबीएम