माहेला जयवर्धने मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच बने

मुंबई, 13 अक्टूबर . मुंबई इंडियंस ने माहेला जयवर्धने को आईपीएल 2025 के लिए अपना मुख्य कोच बनाया है. वह मार्क बाउचर की जगह लेंगे, जो 2022 और 2023 में टीम के मुख्य कोच थे.

इससे पहले जयवर्धने 2017 से 2022 तक लगातार पांच साल तक टीम के मुख्य कोच रहे थे. हालांकि 2022 में मुंबई फ्रेंचाइजी के दूसरे लीगों में वैश्विक विस्तार के कारण उन्हें फ्रेंचाइजी का ग्लोबल हेड बनाया गया था, लेकिन अभी उन्हें फिर से वापस लाया गया है.

मुंबई इंडियंस की तरफ़ से फ्रेंचाइजी मालिक आकाश अंबानी ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए कहा, “हम माहेला को वापस मुख्य कोच के रूप में लाकर बहुत उत्साहित हैं. हमारी अन्य टीमें भी अब अपनी पांव जमा चुकी हैं और यह माहेला को वापस लाने का सही समय है. उनके नेतृत्व और ज्ञान से मुंबई इंडियंस को हमेशा लाभ मिला है. हम इस मौक़े पर बाउचर को भी उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हैं. वह मुंबई इंडियंस परिवार का एक अभिन्न हिस्सा हैं.”

वहीं इस अवसर पर जयवर्धने ने कहा, “मुंबई इंडियंस परिवार के साथ मेरी यात्रा विकास की यात्रा रही है. 2017 में भी जब मैं आया था तो भविष्य के लिए एक टीम तैयार करनी थी, अभी भी कुछ वैसा ही मौक़ा है. यह मेरे लिए एक उत्साहित करने वाली चुनौती है और मैं इस अवसर के लिए तैयार हैं.”

आरआर/