ब्राजील के साओ पाउलो में तूफान ने मचाई तबाही, सात लोगों की मौत

साओ पाउलो, 13 अक्टूबर . ब्राजील के साओ पाउलो में आए तूफान ने जमकर तबाही मचाई है. बताया जा रहा है कि दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के साओ पाउलो राज्य में आए एक शक्तिशाली तूफान की वजह से सात लोगों की मौत हो गई है.

साओ पाउलो में लगभग 30 सालों के बाद यह अब तक का सबसे भीषण तूफान है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि साओ पाउलो के बौरू में दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि डायडेमा, कोटिया और साओ पाउलो शहर में पेड़ गिरने से एक-एक शख्स की मौत हुई है.

साओ पाउलो में आए तूफान की गति 67 मील प्रति घंटे (107.5 किमी / घंटा) थी. यह साल 1995 के बाद से सबसे अधिक हवा की गति रिकॉर्ड की गई है. इस तूफान की वजह से बिजली सेवा भी प्रभावित हुई है. लगभग 10 मिलियन लोगों को 15 घंटे से अधिक तक अंधेरे में रहना पड़ा है. हालांकि, बिजली कंपनी एनेल ने बिजली बहाल करने की कोई समयसीमा नहीं बताई है.

बता दें कि इस तूफान के कारण साओ पाओलो और आसपास के शहरों, जिनमें साओ बर्नार्डो डो कैम्पो, कोटिया, साओ कैटानो, सैंटो आंद्रे और डायडेमा में जल आपूर्ति भी बाधित हुई है.

एफएम/एएस