हरियाणा विधानसभा में फेल हो गए हैं राहुल गांधी : आरपी सिंह

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने सामना में छपे लेख का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा में ना केवल कांग्रेस की लीडरशीप फेल हुई है, बल्कि राहुल गांधी भी फेल हुए हैं.

भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने से खास बातचीत में कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के हार का कारण सिर्फ यही नहीं है कि वहां की स्टेट लीडरशिप फेल हुई है. बल्कि, राहुल गांधी भी फेल हुए हैं. चुनाव के दौरान कभी ऐसा होता है कि पार्टी का बड़ा नेता अभियान छोड़कर विदेश चला जाए, लेकिन, राहुल गांधी चुनावी कैंपेन को छोड़कर अमेरिका चले गए थे. अमेरिका में जाकर वह जिन लोगों से मिले और उनके साथ उन्होंने संवाद किया, उसे यहां के लोगों को काफी निराशा हाथ लगी और पांच दिन वह इस दौरान कहां गायब रहे, इसके बारे में किसी को भी जानकारी नहीं है.

उन्होंने आगे कहा, “हरियाणा विधानसभा के चुनाव को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने सीरियस क्यों नहीं लिया? वह यह भी क्यों भूल जाते हैं कि पीएम मोदी की जो नीतियां हैं, या डबल इंजन के सरकार की नीतियां हैं. इसका लाभ जनता को मिल रहा है और इसी कारण हम चुनाव जीते हैं.”

आरपी सिंह ने ‘सामना’ के लेख का जिक्र करते हुए कहा कि उनके लिखने से क्या होता है. हरियाणा के चुनाव ने इसको साबित कर दिया है कि बीजेपी कितना दलितों की चिंता करती है. लगातार पिछड़ी जातियों और दलितों की चिंता करती है. हमारे वहां हरियाणा के मुख्यमंत्री भी पिछड़ी जाति के हैं, यह हमने साबित कर दिया है कि दलित हो या फिर पिछड़ी जाति का हो, सभी भाजपा के साथ हैं.

हरियाणा में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस 37 सीटों पर ही सिमटकर रह गई. इस चुनाव में जजपा और आम आदमी पार्टी का सफाया हो गया और इनेलो सिर्फ दो सीट जीतने में सफल रही. प्रदेश की तीन सीटें अन्य के खाते में गई हैं.

एफएम/जीकेटी