निकारागुआ ने इजरायल के साथ राजनयिक संबंध तोड़े

मैनागुआ, 12 अक्टूबर . निकारागुआ ने इजरायल के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने के फैसले का ऐलान किया है. निकारागुआ सरकार ने इजरायल द्वारा फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ किए गए ‘क्रूर नरसंहार’ के जवाब में यह कदम उठाया है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम मध्य अमेरिकी देश की संसद, नेशनल असेंबली के अनुरोध पर उठाया गया है, जिसने गाजा संघर्ष की पहली वर्षगांठ पर आयोजित एक विशेष सत्र के दौरान निंदा की घोषणा को मंजूरी दी.

निकारागुआ सरकार ने एक बयान में कहा कि संसद ने इजरायल सरकार द्वारा फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ जारी नरसंहार, क्रूरता, अत्यधिक घृणा और विनाश की निंदा की है.

बयान के अनुसार, यह फैसला फिलिस्तीन के लोगों और सरकार के साथ ‘स्थायी एकजुटता’ में लिया गया है. यह अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराज्यीय एवं अंतर सरकारी (इंटर-गवर्नमेंटल) संबंधों को नियंत्रित करने वाले कन्वेंशनों (संधियों) का पालन करता है.

राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा के नेतृत्व वाली सरकार ने ‘स्वतंत्र, संप्रभु, स्वतंत्र और आत्मनिर्णय’ फिलिस्तीन के लिए संयुक्त राष्ट्र के सभी प्रस्तावों का पालन करने की मांग दोहराई है.

बता दें कि इजरायल ने शुक्रवार को गाजा में हमला किया था. शरणार्थी शिविर में किए गए हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी. गाजा पर किए गए इस हमले से निकारागुआ काफी खफा है. निकारागुआ ने सख्त कदम उठाते हुए इजरायल के साथ संबंध तोड़ने की घोषणा की है.

एफजेड/