शी चिनफिंग ने विदेशी मेहमानों से मुलाकात की

बीजिंग, 11 अक्टूबर . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुक्रवार को पेइचिंग में चीन अंतर्राष्ट्रीय मित्रता सम्मेलन और चीनी जन वैदेशिक मैत्री संघ की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के स्मृति समारोह में भाग लेने वाले विदेशी मेहमानों से मुलाकात की.

इस मौके पर शी चिनफिंग ने लंबे समय से चीन के साथ मित्रता कार्य करने के लिए विदेशी मेहमानों की प्रशंसा की.

शी चिनफिंग ने कहा कि जनता के बीच मित्रता अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के विकास का आधार ही नहीं, विश्व शांति और विकास बढ़ाने की चल शक्ति भी है. नये चीन की स्थापना के बाद पिछले 75 सालों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में चीन ने न सिर्फ अपने आप, बल्कि दुनिया के लिए भी लाभदायक आधुनिकीकरण का रास्ता खोला. चीन को मिली सभी सफलताएं अन्य देशों के लोगों के समर्थन से अलग नहीं हो सकती. तमाम विदेशी दोस्तों ने चीन के समाजवादी आधुनिकीकरण के निर्माण में सक्रियता से भाग लिया. इससे न सिर्फ विभिन्न पक्षों को लाभ मिला, बल्कि चीन और विदेशों के बीच आदान-प्रदान व सहयोग भी बढ़ा. चीनी लोग हमेशा विदेशी दोस्तों के योगदान और मित्रता की याद करते हैं.

शी चिनफिंग ने आगे कहा कि सदी के अभूतपूर्व परिवर्तन के सामने मानव जाति का साझा भविष्य है. मानव जाति साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण सभी देशों के लोगों का भविष्य है. चीन विभिन्न देशों के दोस्तों के साथ मित्रवत आदान-प्रदान मजबूत करने के साथ नागरिक कूटनीति की विशेष भूमिका निभाना चाहता है, ताकि एक साथ मानव जाति साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण किया जा सके.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/