शारदीय नवरात्रि की नवमी पर सीएम धामी ने किया कन्या पूजन, प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की

देहरादून, 11 अक्टूबर . उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शारदीय नवरात्रि की नवमी पर सीएम आवास में अपनी पत्‍नी गीता धामी के साथ कन्या पूजन किया.

इस दौरान उन्होंने आदिशक्ति मां भगवती से सभी प्रदेशवासियों के कल्याण और सुख शांति की कामना की.

सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कन्या पूजन की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “शासकीय आवास पर शारदीय नवरात्रि के नवम दिवस पर अष्ट सिद्धियों की दात्री मां सिद्धिदात्री की आराधना कर समस्त लोक कल्याण हेतु प्रार्थना की, साथ ही सम्पूर्ण विधि-विधान से देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया. आदिशक्ति मां भगवती समस्त प्रदेशवासियों का कल्याण करें और उन्हें सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें, ऐसी कामना करता हूं.”

वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड से सटे राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखनाथ मंदिर में मां भगवती के नवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की आराधना के बाद कन्‍याओं का पांव पखारा.

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर लिखा, “शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आज महानवमी के दिन गोरखनाथ मंदिर में देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर संपूर्ण सृष्टि के सुख, शांति और कल्याण हेतु प्रार्थना की. आदिशक्ति जगतजननी मां दुर्गा की कृपा सभी पर बनी रहे. जय मां भगवती.”

नवमी देवी दुर्गा की महिषासुर पर अंतिम विजय का प्रतीक है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन देवी ने अपने क्रोधित रूप में राक्षस को हराया था, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस दिन कन्या पूजन भी किया जाता है. भक्तजन अपने घर में युवा, अविवाहित लड़कियों का स्वागत करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं. पूजा की शुरुआत लड़कियों के पैर धोने से होती है. फिर उन्हें बिठाकर प्रसाद भेंट किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि छोटी लड़कियों की पूजा करने से देवी दुर्गा के दिव्य रूपों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

एकेएस/जीकेटी